उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, बदरीनाथ धाम का भी लिया जायजा

मुख्य सचिव डाॅ. एसएस संधू (Chief Secretary Dr. SS Sandhu) ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत सुविधाओं को विकसित करना है. उन्होंने यह भी कहा कि धाम में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों से केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो.

Chief Secretary inspected the reconstruction works in Kedarnath
मुख्य सचिव ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

By

Published : May 19, 2022, 3:08 PM IST

Updated : May 19, 2022, 6:43 PM IST

रुद्रप्रयाग/चमोली:प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ. एसएस संधू (Chief Secretary Dr. SS Sandhu) ने केदारनाथ पहुंचकर धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं, निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव डाॅ. एसएस संधू ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की.निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत सुविधाओं को विकसित करना है. उन्होंने यह भी कहा कि धाम में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों से केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इसके लिए निर्माण सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से रखने को कहा गया है.
पढ़ें-खुल गए द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर और चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

मुख्य सचिव ने तीर्थ पुरोहितों के लिए बनाये जा रहे आवासीय भवनों का निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए तथा धाम में चल रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी अधिकारी, तीर्थ पुरोहितों के साथ आपसी समन्वय कर धाम का विकास कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सभी का सहयोग जरूरी है.

मुख्य सचिव ने चिकित्सालय कंट्रोल सेंटर, संगम घाट, मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, यात्रियों की सुविधा के लिए रैन शेल्टर, आस्थापथ आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को उन कार्यों को शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा धाम में बनाये जा रहे वाटर एटीएम के कार्यों में तीव्र गति से करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए. निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव डाॅ. एसएस संधू ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की.
पढ़ें-मोबाइल में देखकर हनुमान चालीसा पढ़ते दिखे AAP कार्यकर्ता, लोगों ने लिए मजे

बदरीनाथ मास्टर प्लान का भी लिया जायजा:वहीं, केदारनाथ के बाद मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू बद्रीनाथ पहुंचे. यात्रा को सुगम एवं सुदृढ़ बनाएं जाने और तीर्थ यात्रियों को भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने में कोई दिक्कत न आएं इस हेतु उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया और मौके पर अधिकारियों जरूरी दिशा निर्देश दिये. मुख्य सचिव ने हेलीपैड, दर्शनी गेट, बस स्टैंड, अराइवल प्लाजा, लूप रोड शेष नेत्र व बद्रीश झील आदि का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होने पार्किंग की संख्या बढ़ाने तथा मशीनों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ सर्वे की टीमें बढ़ाने के निर्देश दिए. पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर परसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अधिकांश निर्माण कार्य इसी सत्र में पूरे हो जाएंगे. इसके बाद उन्होंने बदरी नाथ धाम में पूजा अर्चना कर राष्ट्र की सुख समृद्धि की कामना की.

हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त मेडिकल टीम देने की बात कही और हेमकुंड जाने वाली सड़क को 15 जून तक दुरुस्त करने के साथ साथ सड़क पर से पाइप लाइन तथा विद्युत पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए. वहीं, मुख्य सचिव ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर भी पुलिस व प्रशासन तथा सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक ली और मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी तथा मोबाइल कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के निर्देश दिये.

Last Updated : May 19, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details