रुद्रप्रयाग:रुद्रप्रयाग जिले में लिंक मार्गों के साथ ही राजमार्ग पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. इस कारण आवागमन करना बेहद खतरनाक बन गया है. वहीं आज छेनागाड़-घंगासू मोटरमार्ग पर अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा भर-भराकर सड़क पर आ गये. इससे छेनागाड़-घंगासू मार्ग बंद हो गया है. इस दौरान राहगीरों ने लैंडस्लाइड का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
गौर हो कि सड़क बंद होने से उछोला, घंघासू, मथ्यागांव, बकसीर, भुनालगांव, डांगी खोर गांव का संपर्क टूट गया है. गनीमत ये रही कि इस दौरान राहगीरों को कोई नुकसान नहीं हुआ. भाजपा नेता वीर सिंह रावत ने बताया कि देर रात हुई भारी बारिश से सूर्यप्रयाग-मूसाढुंग मोटरमार्ग भी बंद है. वहीं लिंक रोड से 30-35 गांवों का संपर्क टूट गया है. बारिश से हुए भूस्खलन से ग्रामीण यशवरी चौहान की गौशाला टूट गई है.