उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान रहे! ATM कार्ड की बदली कर महिला के खाते से उड़ाए एक लाख 44 हजार

एटीएम में जाते समय किसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड न दो और न ही किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर करें, वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. ऐसे ही एक घटना रुद्रप्रयाग में एक महिला के साथ हुई. यहां तीन युवकों बड़ी होशयारी से महिला के एटीएम कार्ड की अदला बदली कर एक लाख 44 हजार की ठगी कर ली.

cheated
cheated

By

Published : Oct 18, 2022, 9:04 PM IST

रुद्रप्रयाग:सावधानी हटी दुर्घटना घटी. ऐसे ही कुछ हुआ रुद्रप्रयाग में एक महिला के साथ. यहां तीन युवकों ने महिला का एटीएम बदकर उसके खाते से एक लाख 44 हजार साफ कर दिए. महिला को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद मामले की जानकारी हुई. महिला ने रुद्रप्रयाग कोतवाली में अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही बैंक में जाकर खाते को फ्रीज करवा दिया. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात युवकों की ढूंढखोज में जुट गई है.

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में नगर क्षेत्र के न्यू बस अड्डा निवासी निवासी मीना देवी पत्नी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे वह आईडीबीआई बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गई थी. जब वह पैसे निकाल रही थी तो तीन युवक बाहर पर खड़े थे. जब वह पांच हजार की धनराशि निकालकर बाहर आई तो एक युवक ने उनसे कहा कि उनका अकाउंट अभी बंद नहीं हुआ है. उन्हें अपना एटीएम फिर से लगाना होगा, जिस पर मीना देवी ने अपना एटीएम युवक को दिया तो युवक ने एटीएम कार्ड को मशीन में डालने के बाद उन्हें वापस करते समय बदल दिया.
पढ़ें-ATM बदलकर ठगी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा, तीसरा चकमा देकर हुआ फरार

मीना देवी एटीएम को देखना भूल गई और सीधा पर्स में रखकर घर आ गई. मीना देवी ने पुलिस को बताया कि उनके अकाउंट से पैसे निकलने के मैसेज उनके पति के फोन पर आते हैं. सोमवार को अज्ञात युवकों ने रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के किसी एटीएम से उनके खाते से 65 हजार की धनराशि निकाल दी, जबकि मंगलवार को तीन बार नौ हजार पांच सौ रूपए के साथ एक बार में एक हजार की धनराशि निकालने के बाद पचास हजार की धनराशि स्वैप की गई. उन्होंने बताया कि उनके पति कहीं गए हुए थे और उन्होंने भी पैसे निकलने का कोई मैसेज नहीं पड़ा. जब वे मंगलवार को घर आए तो अचानक से मैसेज पर नजर पड़ी तो हैरान गए.

इसके बाद एसबीआई बैंक में जाकर जानकारी ली गई, तब पता लगा कि अज्ञात युवकों ने एटीएम से 1 लाख 44 हजार 500 रूपए निकाल लिए हैं. तुरंत खाते को फ्रीज करवाया गया और फिर कोतवाली रुद्रप्रयाग में अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. मीना देवी ने कहा कि रुद्रप्रयाग शहर में किसी भी बैंक ने एटीएम के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया है, जिस कारण शरारती तत्व इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं और भोले-भाले लोगों को ठग रहे हैं. उन्होंने मामले में शीघ्र जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details