रुद्रप्रयाग:केदारघाटी के फाटा में कुछ अराजक तत्वों ने गौरीकुंड हाईवे किनारे खड़े एक दोपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित ने पुलिस चौकी फाटा में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रुद्रप्रयाग: अराजक तत्वों ने बाइक में लगाई आग - रुद्रप्रयाग बाइक आग
रुद्रप्रयाग में अराजक तत्वों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
बाइक में आग
फाटा कस्बे से पहले हेलीपैड के पास दिलवर सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी खडिया का दोपहिया वाहन खड़ा था. रात के समय अराजक तत्वों ने वाहन में आग लगा दी. बाइक पूरी तरह जल गयी.
पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. फाटा क्षेत्र में इस तरह की ये पहली घटना है जिसकी स्थानीय लोगों ने कड़ी निंदा की है.