रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों के लिए इस बार गर्म पानी मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही उनकी निरंतर निगरानी भी की जा रही है, लेकिन कई संचालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि अभी तक 61 घोड़े खच्चर संचालकों का चालान किया जा चुका है. इसके अलावा दो घोड़ा खच्चर संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. वहीं, अभी तक तीन घोड़े खच्चरों की मौत हो चुकी है.
रुद्रप्रयाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशीष रावत ने बताया कि यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों के साथ किसी प्रकार से कोई क्रूरता न होने पाए इसके लिए उनकी निगरानी को लेकर 30 सदस्यीय म्यूल टास्क फोर्स तैनात की गई है. घोड़े खच्चरों की चिकित्सा सुविधा के लिए 7 पशु डॉक्टरों और 6 पैरावेट की तैनाती की गई है. यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों के लिए 13 स्थानों पर बिजली से संचालित गर्म पानी के गीजर लगाए गए हैं. सौर ऊर्जा की ओर से संचालित 4 गर्म पानी के गीजर केदारनाथ घोड़ा पड़ाव, भीमबली, लिनचौली और गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव में लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःकौन हैं वो शातिर जिन्होंने बदरीनाथ केदारनाथ में क्यूआर कोड से की ठगी?, मंदिर समिति की नाक के नीचे श्रद्धालुओं को लगाया चूना