रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में हुक्का लेकर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों का चालान किया है. साथ ही चेतावनी दी कि केदारधाम या पैदल मार्ग पर इस तरह के कृत्य की सूचना या करते देखे गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने तीनों युवकों का 500-500 रुपए का चालान किया साथ ही हुक्का भी जब्त कर लिया.
केदारनाथ हुक्का लेकर पहुंचे तीन मनबढ़, पुलिस ने किया चालान, तीर्थ यात्रियों से की ये अपील - Kedarnath police challaned three youths
केदारनाथ धाम में पुलिस ने तीन युवकों का चालान किया है. आरोप है कि तीनों युवक हुक्का लेकर केदारनाथ धाम में हुड़दंग मचा रहे थे. पुलिस ने तीनों का 500-500 रुपए का चालान किया है, साथ ही हुक्का जब्त कर लिया है. पुलिस ने सभी लोगों से अपील कि है कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाकर रखते हुए सदाचरण का व्यवहार करें.
उत्तराखंड पुलिस सभी धामों की मर्यादा और पवित्रता को बनाए रखने का लगातार आग्रह कर रही है. बावजूद हुड़दंगी तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. केदारनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं के बीच कुछ अराजक किस्म के लोग हुक्का लेकर हुड़दंग मचा रहे थे. चौकी केदारनाथ पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा में तीन युवकों का पुलिस अधिनियम में चालान किया गया. साथ ही हुक्का भी जब्त किया गया.
ये भी पढ़ेंः कोसी नदी में सैर-सपाटे के नाम पर सज रही शराबियों की महफिल, सरकार की इस योजना पर लग रहा पलीता
पुलिस ने सभी लोगों से अपील कि है कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाकर रखते हुए सदाचरण का व्यवहार करें. यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो उसके संबंध में तत्काल नजदीकी पुलिस या 112 पर कॉल करें. पुलिस ने सभी से आग्रह किया कि केदारनाथ धाम की पवित्रता बनाए रखें. ऐसा कोई भी कृत्य ना करें, जिससे संबंधित व्यक्ति, उसका परिवार और समाज को शर्मिंदा होना पड़े.