रुद्रप्रयाग: जनपद में तेजी से घटते एक घटनाक्रम से जनपद के एक विकास खण्ड में प्रमुख की गद्दी हिलती नजर आ रही है. हालांकि, अभी यह एक आशंका ही है. मगर अगस्त्यमुनि विकासखंड में बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के एक साथ एकत्रित होने से इस आशंका के फलीभूत होने की प्रबल सम्भावना बन रही है.
मामला प्रदेश के सबसे बड़े अगस्त्यमुनि विकासखंड (Agastyamuni Development Block) में 40 में से 32 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख विजया देवी (Agastyamuni block pramukh Vijaya Devi) के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका है. किसी अनजान जगह पर हुई बैठक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक साथ लगभग 32 क्षेपंस एक साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. यह बैठक ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी की अध्यक्षता में बताई जा रही है.
पढ़ें-राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा के 100 साल पूरे, ब्रिटिश काल में स्थापित हुआ था स्कूल
बताया जा रहा है की बैठक में सदस्यों के मानदेय भुगतान न होने, सदस्यों की विकास योजनाओं की अनदेखी, प्रमुख द्वारा सदस्यों के फोन न उठाने तथा विकास खण्ड कार्यालय में सदस्यों को उचित सम्मान न मिलने पर चर्चा हुई. हालांकि, कई सदस्य इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं कि यह बैठक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के सम्बन्ध में थी. परन्तु पिछले दिनों घटे कई घटनाक्रमों से यह अविश्वास प्रस्ताव पर सदस्यों के विचार जानने का एक अवसर दिखता है.
पिछले दिनों प्रमुख विजया देवी द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अवकाश पर चले जाना तथा चिकित्सा अवकाश अचानक समाप्त कर वापस आना, कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ी के संकेत दे रहे हैं. यही, नहीं कार्यकाल को तीन वर्ष गुजरने के बाबजूद प्रमुख ब्लॉक मुख्यालय में होने वाले अधिकांश कार्यक्रमों से नदारद रहना भी कहीं न कहीं उनकी संवादहीनता को ही दर्शाता है.