रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के थाती-बड़मा में 9 साल पहले सैनिक स्कूल को केंद्र सरकार ने बंद करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले का कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया है. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि राज्य और केंद्र की डबल इंजन की सरकार ने कांग्रेस शासन काल में स्वीकृत सैनिक स्कूल को बंद किया तो वे स्थानीय जनता के सहयोग से विशाल जन आंदोलन करेगी. इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि साल 2013-14 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सैनिक स्कूल की स्वीकृति मिली थी. इतना ही नहीं सैंनिक स्कूल के लिए स्थानीय लोगों ने जखोली ब्लाक के थाती बड़मा दिगधार में एक हजार नाली से ऊपर कृषि भूमि विभाग दी थी. तत्कालीन सरकार ने सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी यूपी निर्माण निगम को दी थी, जिसके लिए 10 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए थे.