रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में रक्षाबंधन से एक दिन पहले अन्नूकट मेले का आयोजन किया गया. रातभर चलने वाले इस मेले में हजारों भक्त पहुंचे और भजन-कीर्तन कर भगवान की अराधना की. बताया जा रहा है कि ये मेला सुबह चार बजे तक चलेगा.
अन्नकूट मेलाः केदारनाथ में रक्षाबंधन से पहले बाबा की रातभर होगी पूजा, सदियों से चली आ रही है परंपरा - उत्तराखंड
केदारनाथ में सुबह चार बजे तक अन्नकूट मेला चलेगा. इस कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने शिरकत की और बाबा केदार के दर्शन किए.
केदारनाथ में रातभर चलेगा अन्नकूट मेला.
मुख्य पुजारी हिमांशु तिवारी ने बताया कि शिवलिंग का श्रृंगार कर इस पौराणिक और धार्मिक उत्सव को मनाया गया. भजन-कीर्तन के बीच भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना की. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह चार बजे तक चलेगा. सुबह केदारनाथ को अर्पित लेप और चांवलों का प्रसाद मंदाकिनी नदी में प्रवाहित किया जाएगा.