रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस पर प्रधान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कई समस्याएं रखने के साथ ही सुझाव भी दिए.
बता दें, कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए क्वारंटाइन सेंटर में आ रही शिकायतों पर जिलाधिकारी वंदना चौहान ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रधान संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं के निराकरण करने के आदेश दिए थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने सभी ग्राम प्रधानों द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रशासन को उनके द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस विकट समय में बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों की रिपोर्ट शासन और केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. उन्होंने जनपद में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित बताया, साथ ही भविष्य में भी सभी के सहयोग की बात कही.