उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: ग्राम प्रधानों के कार्यों पर CDO ने जताया आभार - Uttarakhand Quarantine Center

जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस पर प्रधान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कई समस्याएं रखने के साथ ही उनके सुझाव भी लिए.

Rudraprayag
ग्राम प्रधानों के कार्यों पर CDO ने जताया आभार

By

Published : May 28, 2020, 7:13 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस पर प्रधान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कई समस्याएं रखने के साथ ही सुझाव भी दिए.

बता दें, कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए क्वारंटाइन सेंटर में आ रही शिकायतों पर जिलाधिकारी वंदना चौहान ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रधान संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं के निराकरण करने के आदेश दिए थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने सभी ग्राम प्रधानों द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रशासन को उनके द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस विकट समय में बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों की रिपोर्ट शासन और केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. उन्होंने जनपद में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित बताया, साथ ही भविष्य में भी सभी के सहयोग की बात कही.

पढ़े-उत्तराखंड बीजेपी ने नियुक्त किए जिला और मोर्चा प्रभारी

वहीं, बैठक में पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट का इस्तेमाल हर दिन किया जाना चाहिए, जिन क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों के बढ़ने की संभावना हो वहां जरूरत के मुताबिक टेंट की व्यवस्था, जिन केंद्रों में आशा और आंगनबाड़ी वर्कर अथवा ग्राम प्रहरी नहीं हैं, वहां इनकी तैनाती होनी चाहिए.

पढ़े-नेपाल में फंसे 586 भारतीयों की होगी घर वापसी, बनबसा के रास्ते आएंगे भारत

प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने ग्राम प्रधानों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में ग्राम प्रधानों द्वारा हर दिन क्वारंटाइन सेंटर में जाकर प्रवासियों के स्वास्थ्य सहित अन्य जरूरत के विषय में जानकारी ली जा रही है, इसके लिए उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों का बीमा कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details