रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने रविवार को मद्महेश्वर घाटी और कालीमठ घाटी के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान भरत चंद्र ने जन समस्याएं सुनते हुए ग्रामीणों को निराकरण का आश्वाशन दिया. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि, मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने मद्महेश्वर घाटी के गांव पहुंचकर ग्रामीणों की बागवानी, मत्स्य पालन का जायजा लेते हुए युवाओं को लघु उद्योगों से जुड़कर स्वरोजगार और आत्मनिर्भर दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया. वहीं, काश्तकार बलवीर राणा ने बताया कि उनकी ओर से बष्टी तोक में मत्स्य पालन, पशुपालन, बागवानी, तुलसी उत्पादन के साथ होम स्टे योजना संचालित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. मुख्य विकास अधिकारी ने सभी काश्तकारों की प्रशंसा की.