उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CDO भट्ट ने किया कई गांवों का दौरा, युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए किया प्रेरित

मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने रविवार को मदमहेश्वर घाटी और कालीमठ घाटी के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांव के काश्तकारों से भी मुलाकात की.

rudraparyag news
rudraparyag news

By

Published : Oct 4, 2020, 6:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने रविवार को मद्महेश्वर घाटी और कालीमठ घाटी के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान भरत चंद्र ने जन समस्याएं सुनते हुए ग्रामीणों को निराकरण का आश्वाशन दिया. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बता दें कि, मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने मद्महेश्वर घाटी के गांव पहुंचकर ग्रामीणों की बागवानी, मत्स्य पालन का जायजा लेते हुए युवाओं को लघु उद्योगों से जुड़कर स्वरोजगार और आत्मनिर्भर दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया. वहीं, काश्तकार बलवीर राणा ने बताया कि उनकी ओर से बष्टी तोक में मत्स्य पालन, पशुपालन, बागवानी, तुलसी उत्पादन के साथ होम स्टे योजना संचालित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. मुख्य विकास अधिकारी ने सभी काश्तकारों की प्रशंसा की.

पढ़ें-यमुना घाटी के क्रशरों में पाई गई कई अनियमितताएं, DM को भेजी गई रिपोर्ट

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने जिला पंचायत कालीमठ वार्ड के चिलौण्ड, स्यासू, ब्यूखी और गौण्डार गांवों को जिला प्रशासन से गोद लेने की मांग की. साथ ही पिलोजी-गिरिया, राऊलैक-जग्गी बगवान निर्माणाधीन मोटर मार्गो के शेष कार्यों को पूरा कर पैदल मार्गों पर सोलर लाइट लगाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details