रुद्रप्रयागः नगर में सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान की दृष्टि से लगाए सीसीटीवी कैमरे महज शोपीस बनकर रह गए हैं. इनमें से ज्यादातर कैमरे या तो खराब हो चुके हैं या उन्होंने काम करना बंद कर दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस प्रशासन अव्यवस्थाओं का ठीकरा नगर पालिका प्रशासन के सिर पर फोड़ता नजर आ रहा है.
बता दें कि, पुलिस और नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में रुद्रप्रयाग के बेलनी पुल से आर्मी बैंड तक करीब दस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. जिनका कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही बनाया गया था. वहीं, आज हालात है कि इन सीसीटीवी कैमरों में अधिंकाश कैमरे काम नहीं कर रहे हैं.वहीं, अव्यवस्थाओं ये आलम है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली नगरपालिका को ये तक पता नहीं है कि यह सीसीटीवी कैमरे किस मद में लगाए गए हैं.