उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस, नगर पालिका प्रशासन बेखबर - काम नही कर रहे रुद्रप्रयाग

नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में रुद्रप्रयाग के बेलनी पुल से आर्मी बैंड तक करीब दस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. जिनका कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही बनाया गया था. वहीं, आज हालात है कि इन सीसीटीवी कैमरों में अधिंकाश कैमरे काम नहीं कर रहे हैं.

नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस

By

Published : Sep 21, 2019, 7:58 PM IST

रुद्रप्रयागः नगर में सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान की दृष्टि से लगाए सीसीटीवी कैमरे महज शोपीस बनकर रह गए हैं. इनमें से ज्यादातर कैमरे या तो खराब हो चुके हैं या उन्होंने काम करना बंद कर दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस प्रशासन अव्यवस्थाओं का ठीकरा नगर पालिका प्रशासन के सिर पर फोड़ता नजर आ रहा है.

नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस

बता दें कि, पुलिस और नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में रुद्रप्रयाग के बेलनी पुल से आर्मी बैंड तक करीब दस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. जिनका कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही बनाया गया था. वहीं, आज हालात है कि इन सीसीटीवी कैमरों में अधिंकाश कैमरे काम नहीं कर रहे हैं.वहीं, अव्यवस्थाओं ये आलम है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली नगरपालिका को ये तक पता नहीं है कि यह सीसीटीवी कैमरे किस मद में लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःARTO विभाग ने शराबी चालकों के खिलाफ चलाया अभियान, नशे की हालत में मिले 2 ड्राइवर

इधर, इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि इस संबंध में नगरपालिका को पत्र भी लिखा गया है. लेकिन पालिका की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
वहीं, नगरपालिका के अधिशासी अभियंता संजय रावत का कहना है कि जिला प्रशासन से सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने के लिए धनराशि मांगी गई है. धनराशि स्वीकृत होते ही सभी कैमरों को ठीक करवा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details