रुद्रप्रयाग: महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पुलिस ने पति और देवरानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया है. यह घटना जखोली ब्लॉक के चंदी-कोठियाड़ा गांव की है. यहां विवाहिता मालती देवी ने 18 जून को आत्महत्या कर ली थी. मामले में मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर दी थी.
तहरीर में दलीप सिंह ने कहा है कि बीते 17 जून की रात्रि को उसके जीजा दरम्यान सिंह का फोन आया और कहा कि अपनी बहन को यहां से ले जाओ. 18 जून की सुबह उसकी बहन ने भाभी (दलीप सिंह की पत्नी) को फोन कर बताया कि उसका पति और देवरानी प्रियंका देवी, उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.