उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दौड़ने वाले 194 पशु अनफिट, 9 पशु मालिकों के खिलाफ केस दर्ज - केदारनाथ यात्रा 2023

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े खच्चरों की रोज जांच की जा रही है. 4,577 पशुओं में से 194 पशु यात्रा के लिए अयोग्य पाए गए हैं. इसलिए उन्हें यात्रा से हटा दिया गया है. साथ ही 9 पशु मालिकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 1:15 PM IST

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दौड़ने वाले 194 पशु अनफिट

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित घोड़े खच्चरों की नियमित जांच की जा रही है.पशुपालन विभाग अब तक 4,577 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कर चुका है. जिसमें से 194 घोड़े-खच्चर अनफिट पाए गए हैं. साथ ही 9 पशु मालिकों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत ने बताया कि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के साथ किसी प्रकार से कोई पशु क्रूरता न हो, इसलिए उनकी निगरानी के लिए पैदल मार्ग पर म्यूल टास्क फोर्स लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है. घोड़े-खच्चरों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केदारनाथ घोड़ा-पड़ाव, लिनचोली, गौरीकुंड व सोनप्रयाग में स्थापित अस्थाई पशु चिकित्सालयों में तैनात पशु चिकित्सक 24 घंटा उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें:द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट 22 मई को खुलेंगे, शनिवार को प्रथम पड़ाव पर पहुंचेगी डोली

डॉ. आशीष रावत ने बताया कि 801 पशुओं के उपचार के साथ ही 4,577 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें 194 पशुओं को यात्रा के लिए अयोग्य मानते हुए उन्हें यात्रा से हटाया गया. उन्होंने बताया कि 17 मई तक कुल 9 पशु मालिकों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों को गर्म पानी पिलाए जाने के लिए गीजरयुक्त पानी की चरियां अवस्थापित की गई हैं, जिनका संचालन एमटीएफ (म्यूल टास्क फोर्स) कर रहा है.

डोईवाला में खुले में मृत पशु फेंकने पर कार्रवाई:डोईवाला में मृत पशुओं को खुले में डालने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है. साथ ही ठेकेदार पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और पशुओं के शवों को तत्काल निस्तारित करने के आदेश दिए हैं.

मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी:उपजिलाधिकारी डोईवाला शेलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि तहसील डोईवाला के अंतर्गत लालतप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया के ग्राम माजरी ग्रांट में नदी श्रेणी की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाते समय मौके पर पाया गया कि स्थानीय निवासियों के मृत पशुओं को खुले में फेंका जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा किसी ठेकेदार को इस संबंध में अधिकृत किया गया है, लेकिन उनके द्वारा ग्राम के मृत पशुओं के शवों को निर्धारित और नियत की गई भूमि पर दफनाने के बजाए खुले में फेंका जा रहा है. जिससे क्षेत्र में बदबू और प्रदूषण फैल रहा है.
ये भी पढ़ें:Hemkund Sahib Yatra 2023: गोविंदघाट से रवाना हुआ सिख तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, कल खुलेंगे कपाट

Last Updated : Jun 16, 2023, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details