उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

Rudraprayag accident
एक की मौत 4 घायल

By

Published : Jul 5, 2021, 11:09 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 5:26 PM IST

11:06 July 05

हादसे में लापत कार ड्राइवर की तलाश जारी है.

रुद्रप्रयाग:ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवाल चमोली से देहरादून जा रही एक कार रतूड़ा के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी. हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, ड्राइवर का कोई पता नहीं चल पाया. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 6 लोग सवार थे.

सोमवार को बदरीनाथ हाईवे पर सुबह 9.30 बजे रतूड़ा पुलिस लाइन से करीब 50 मीटर आगे रुद्रप्रयाग की तरफ आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. बताया गया कि वाहन में सवार लोग ग्राम सुईया चमोली से प्रेमनगर देहरादून जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, घोलतीर चौकी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस मौके पर पहुंची. 

सभी टीमों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू कार्य शुरू करते हुए चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि गाड़ी काटकर ममता देवी का शव निकाला गया. वाहन चला रहे दयाल सिंह बिष्ट का अभी कोई पता नहीं लग पाया है. जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया कि दो मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि जल पुलिस, स्थानीय पुलिस और डीडीआरएफ द्वारा लापता ड्राइवर की खोजबीन की जा रही है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details