रुद्रप्रयाग: पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त (Road accident at Tilwara Mayali) हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
बता दें कि बीती रात सवा 12 बजे के करीब तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर मयाली से आ रही आ रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर पंय्याताल में लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. इसके बाद आस-पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आपदा प्रबंधन विभाग व एसडीआरएफ को सूचना दी. इसके बाद डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क में लाया गया, जबकि घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में पांच लोग सवार थे. घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वाहन में सवार चार लोग हिमांचल प्रदेश व मृत उत्तर प्रदेश का रहने वाले है.