रुद्रप्रयाग:प्रदेश में पलायन से गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं. सरकार पलायन को रोकने के लिए कई योजनाएं बना रही है, जिससे लोगों को गांव में ही रोजगार मिल सके. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की रोकथाम को लेकर पांच जिले चयनित किए गए हैं. जिसमें पहले चरण में बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग से गोट वैली योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी धरातल पर कार्य करें. जिन गरीब व्यक्तियों के पास बकरियां उपलब्ध नहीं हैं, उनको भी इस योजना में शामिल किया जाए.
पशुपालन, दुग्ध विकास एवं सेवायोजन मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रप्रयाग में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि गोट वैली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिससे पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की रोकथाम होगी. उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठियों का आयोजन किया जाए. संबंधित क्षेत्र के विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को भी आमंत्रित करते हुए योजनाओं का व्यापक ढंग से प्रचारित-प्रसारित किया जाए. ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करते हुए पहाड़ से हो रहे पलायन पर रोक लगाई जा सके.
पढ़ें-Haldwani Municipal Corporation: एक्शन मोड पर नगर निगम, खराब गुणवत्ता मिलने पर तुड़वाया सीसी मार्ग