रुद्रप्रयाग: प्रदेश के पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का रुद्रप्रयाग पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने तिलवाड़ा स्थित गेस्ट हाऊस में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न अधिकारियों को नसीहत देते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना अधिकारियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. जिले के अधिकारी ये समझ लें कि उन्हें विकास कार्यों में जनता को साथ लेकर चलना चाहिए. ऐसा नहीं कि अधिकारी अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी कार्यकर्ताओं या जनता की नहीं सुनता है तो उसकी शिकायत करें. इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पढ़ें-धरना देने वाले पार्षदों को हरक का समर्थन, बोले- सभी को बात रखने का हक
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता की समस्याओं का निस्तारण करने में मदद करें. जनता के पास जाएं और केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दें. दूरस्थ इलाकों में जनता को विकास योजनाओं की जानकारी नहीं होती है. उन्हें जानकारी उपलब्ध कराकर योजनाओं का लाभ पहुंचाना अति आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि जिले के विकास को लेकर कई महत्वकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है. इन योजनाओं के निर्माण से जनता को लाभ मिलेगा.
पढ़ें-हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व पार्किंग के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी अनुमति, सीएम ने किया सॉफ्टवेयर का शुभारंभ
यहां के तीर्थाटन व पर्यटन को लेकर सरकार गंभीर है. सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में ऐसे कई महान लोगों ने जन्म लिया है, जो देश के उच्च पदों में विराजमान होकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. इनमें एक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हैं. वे हमारे देश के जेम्स बांड हैं, जिन्होंने ज्यादातर समय खुफिया विभाग में ही काम किया. जिन पर प्रदेशवासियों को भी गर्व है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के शिलापट पर रुद्रप्रयाग से भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी का नाम गायब होने से चर्चाएं तेज हो गईं.विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं को स्वीकृत कराने में उन्होंने काफी प्रयास किए, मगर विभागीय अधिकारियों ने शिलापट से उनका ही नाम गायब कर दिया. शिलापट पर केदारनाथ विधानसभा के विधायक मनोज रावत का नाम होने के बावजूद भी वे कार्यक्रम से गायब रहे.
लोकार्पण व शिलान्यास-
1- पर्यटन संरख्ना विकास निवेश कार्यक्रम के अन्तर्गत दुर्गाधार एवं तुंगेश्वर मंदिर परिसर का 7.97 करोड़ की लागत से किये गये विकास कार्य का लोकार्पण.
2- जिले के कार्तिक स्वामी मंदिर का 2.55 करोड़ की लागत से विकास कार्य का लोकार्पण
3- नाबार्ड योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में सिंचाई विभाग के तहत 221.57 लाख की लागत से लिफ्ट योजना का शिलान्यास.
4- नाबार्ड योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड जखोली में सिंचाई विभाग के तहत 82.31 लाख की लागत से लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास.
5- क्षतिग्रस्त पर्यटन परिसम्पतियों के पुनर्निर्माण कार्य के लिए एडीबी सहायतित परियोजना के तहत तिलवाड़ा में 13न0 डूप्लेक्स हट्स (52 कक्ष), मल्टीपरपॅज हाॅल एवं योगध्यान केन्द्र का 1071.30 लाख की लागत से निर्माण का लोकार्पण
6- मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम रांसी को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किये जाने 24.55 लाख की लागत से कार्य का शिलान्यास.
7- जखोली विकासखण्ड में नाबार्ड के अन्तर्गत घरड़ा एवं महेश मंदिर की सीमा गाड़ से कटाव सुरक्षा का 105.02 लाख की लागत से निर्माण का लोकार्पण.
8- ऊखीमठ विकासखण्ड के कालीमठ गांव एवं मंदिर की काली गंगा से कटाव सुरक्षा योजना का 19.50 लाख की लागत से निर्माण का शिलान्यास.
9- अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के बनियाड़ी गांव में एसपीएआर के तहत मंदाकिनी नदी के दाएं तकट पर कटाव सुरक्षा का 198.87 लाख से निर्माण का लोकार्पण.
10- विकासखण्ड ऊखीमठ के मनसूना गांव में एसपीएआर के तहत उत्तरवाहिनी गदेरे से कटाव सुरक्षा का 19.72 लाख की योजना का लोकार्पण.
11- ऊखीमठ विकासखण्ड के मिश्रा गांव भीरी के दांए तट पर बाढ़ सुरक्षा का एसपीएआर योजना के तहत 69.66 लाख से निर्माण का लोकार्पण.