रुद्रप्रयाग:प्रदेश के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम हैं, जिस कारण लोगों को आए दिन मीलों का सफर करना पड़ता है. वहीं कालीमठ घाटी का ब्यूंखी गांव आजाद के बाद पहली बार यातायात से जुड़ गया है. ब्यूंखी गांव में पहली बार जीप टैक्सी पहुंचने पर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व वाहन चालकों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. साथ ही पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड जखोली डिवीजन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. वहीं मोटरमार्ग पर फेस टू कार्य के लिए धनराशि अवमुक्त होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा.
मोटरमार्ग निर्माण से कुणजेठी तथा ब्यूंखी गांव के लगभग 1350 ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ मिला है तथा सिद्धपीठ कालीशिला का पैदल ट्रैक मात्र दो किमी रह गया है. ब्यूंखी गांव के यातायात से जुड़ने से जहां सिद्धपीठ कालीशिला तीर्थ के पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होगा, वही गांव में होम स्टे योजना को बढ़ावा मिलने से स्थानीय युवाओं के सामने स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. भले ही मोटर मार्ग पर अभी बस का ट्रायल बाकी है. ब्यूखी गांव के यातायात से जुड़ने के बाद अब कालीमठ घाटी के स्यांसू व चिलौण्ड गांव यातायात से जुड़ने शेष रह गये हैं.
पढ़ें-धामी के साथ 11 मंत्री लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन्हें मिल सकता है मौका
पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड जखोली डिवीजन के अन्तर्गत लगभग 4 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से साढ़े सात किमी स्वीकृत बेडूला-कुणजेठी-ब्यूंखी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पिछले वर्ष 22 जनवरी को शुरू हुआ था. मोटरमार्ग का निर्माण कार्य कुणजेठी तक आसानी से किया गया, मगर कुणजेठी-ब्यूंखी के मध्य मजबूत चट्टान होने से विभाग को मार्ग निर्माण में काफी परेशानी उठानी पड़ी. मोटर मार्ग पर फेस टू का कार्य पूर्ण होते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे तथा ब्यूंखी गांव में पहली बार जीप-टैक्सी पहुंचने पर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व जीप-टैक्सी वाहन चालकों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. प्रधान सुदर्शन राणा ने बताया कि ब्यूंखी गांव के पहली बार यातायात से जुड़ने से ग्रामीणों में खासा उत्साह है.
पढ़ें-स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे शिक्षक, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि पूर्व में कालीमठ-कालीशिला पैदल ट्रैक 6 किमी था, ब्यूंखी गांव के यातायात से जुड़ने के कारण अब पैदल ट्रैक मात्र दो किमी रह गया है. उन्होंने बताया कि ब्यूखी गांव के यातायात से जुड़ने से भविष्य में सिद्धपीठ कालीशिला के तीर्थाटन-पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा हो सकता है विभागीय जेई विनीत बौठियाल ने बताया कि मोटरमार्ग के फेस टू कार्य के लिए लगभग चार करोड़ पचास लाख अवमुक्त हो चुके हैं. शीघ्र फेस टू का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. मोटरमार्ग के फेस वन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया.