रुद्रप्रयाग: जिला पंचायत उपचुनाव को लेकर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ज्योति देवी ने सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का साथ देने वाले सभी सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा जिन सदस्यों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाने की पैरवी की, वे आज इसके विरोध में हैं. अगर ऐसा हुआ तो वह उच्च न्यायालय में जाने को मजबूर होंगी.
जिला पंचायत की प्रत्याशी ज्योति देवी (District Panchayat candidate Jyoti Devi) ने कहा पूर्व में जिला पंचायत में भ्रष्टाचार, गद्दी मामला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बहाली, निलंबन, जिला पंचायत राजकीय वाहन, निविदाओं में वित्तीय अनियमितता आदि मामलों के खिलाफ रहीं और आगे भी विरोध में रहेंगी. उन्होंने विरोध में आए सभी 14 सदस्यों से अपेक्षा और आग्रह किया कि वे जनमत का सम्मान करते हुए जिस प्रत्याशी के खिलाफ अविश्वास लाए थे उनका समर्थन न करें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि अविश्वास लाने वाले सदस्य भ्रष्टाचार के पक्ष में मतदान करते हैं, तो वह उनकी सदस्यता निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में जाने को बाध्य होंगी.
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उप चुनाव पढे़ं-आखिर कहां गायब हो गए अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्य, खतरे में जिपं अध्यक्ष की कुर्सी!
बता दें रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत उपचुनाव (District Panchayat by election in Rudraprayag) की तैयारियां चल रही हैं. रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत उपचुनाव के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. भाजपा ने उपचुनाव में अमरदेई शाह पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने ज्योति सुमरियाल को चुनावी मैदान में उतारा है.
पढे़ं-रुद्रप्रयाग जिपं उपचुनाव में दो प्रत्याशियों ने भरा नॉमिनेशन, कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर
बता दें रुद्रप्रयाग में भाजपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह (Former District Panchayat President Amardei Shah) के खिलाफ 18 सदस्यों में 14 सदस्यों ने जून में अविश्वास प्रस्ताव दिया था. जिसमें बीते 2 जुलाई को हुए फ्लोर टेस्ट में वो हार गई थी. जिसके बाद नियमानुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया.
अध्यक्ष के हटने पर छः माह तक उपाध्यक्ष को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है. ढाई माह के भीतर ही राज्य निर्वाचन आयोग ने रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की. जिसके बाद सोमवार को नामांकन किया गया. भाजपा ने फिर से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने ज्योति सुमरियाल को मैदान में खड़ा किया है.