रुद्रप्रयाग: जिले की तहसील जखोली के लौंगा गांव में बीते दिनों कुछ अज्ञात चोरों ने एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने मकान के 14 कमरों के ताला तोड़कर उनमें रखे 60 हजार रुपये और जेवरात चोरी कर लिए थे. इसकी सूचना मकान मालिक ने राजस्व पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया, साथ ही मकान मालिक की तहरीर के पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
बता दें कि तहसील जखोली के राजस्व क्षेत्र त्यूखर के लौंगा गांव में बीती 2 अगस्त की रात कुछ चोरों ने जगदीश प्रसाद गोदियाल पुत्र चंद्रदेव गोदियाल के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही चोरों ने मकान से सटे मंदिर के दरवाजे और दानपात्र का ताला भी तोड़ा.
वहीं, अगले दिन 3 अगस्त को जब जगदीश प्रसाद के रिश्तेदार क्वरंटाइन के बाद घर में पहुंचे तो घर की हालत देखकर वह हक्के-बक्के रह गए. घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे थे. बक्से, अटैची सभी के ताले टूटे थे. सूचना मिलने पर जगदीश प्रसाद मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं, राजस्व उप निरीक्षक गिरीश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर इस मामले की प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.