देहरादून:मालदेवता फार्म्स इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग के जवानों की ओर से विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बीएसएफ के जवानों ने सीमा प्रहरी होने के साथ ही पर्यावरण प्रहरी होने का भी बेहतरीन उदाहरण पेश किया.
बता दें कि हर साल पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग की ओर से स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय मुहिम चलाई जाती है. इस दौरान कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स भी आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संकट के चलते बीएसएफ के जवानों की ओर से एडवेंचर स्पोर्ट्स के स्थान पर सिर्फ स्वच्छता और पौधारोपण अभियान भी चलाया गया है. इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी और जवानों द्वारा पौधारोपण किया गया. इसके साथ ही स्थानीय निवासियों को कोविड-19 के प्रति जागरूक भी किया गया.