रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में लगातार हो रही भारी बारिश क्षेत्र में तबाही मचा रही है. जगह-जगह भूस्खलन होने से मोटर मार्ग और पैदल मार्ग बाधित हो गये हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि दूसरा केदार के नाम से विख्यात मदमहेश्वर धाम को जोड़ने वाले ऊखीमठ-रांसी मोटरमार्ग पर एक बरसाती गदेरे में भारी भरकम बोल्डर बहकर आ गए. बोल्डर इतने बड़े थे कि मोटरमार्ग के एक बड़े हिस्से को भी अपने साथ बहाकर ले गए.
रुद्रप्रयाग: गदेरे में बहकर आये बोल्डर, तोड़ दी ऊखीमठ-रांसी सड़क
केदारघाटी में बारिश ने तांडव मचा रखा है. बरसाती गदेरे में बहकर आए भारी भरकम बोल्डरों ने ऊखीमठ-रांसी मोटरमार्ग का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया.
रुद्रप्रयाग बरसाती गदेरा
पढ़ें- 'जुगाड़' पर जिंदगी, 20 किमी कंधे पर लादकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल
केदारघाटी में बीते 2 दिनों से हो रही बारिश अब सब कुछ तबाह करने पर आमादा है. कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं बरसाती गदेरे में सब कुछ तबाह करने वाले बोल्डर बहकर आ रहे हैं. स्थानीय लोग इससे बहुत डरे हुए हैं.
Last Updated : Aug 13, 2020, 7:18 AM IST