रुद्रप्रयाग: मॉनसून की विदाई के बाद एक बार फिर से चारधाम यात्रा ने जोर पकड़ा है. बड़ी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. तीर्थयात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को हेलीकॉप्टरों के टिकट की बुकिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि ये इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि आज 27 सितंबर से अक्टूबर के लिए केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है.
इस बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रही है. बीते दिनों बारिश के कारण चारधाम यात्रा की रफ्तार में कमी आई थी, लेकिन जैसे ही मॉनसून की विदाई हुई चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ी. इस साल अभीतक की बात की जाए तो प्रदेश में पांचों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 42 लाख को पार कर गया है. हालांकि अभी चारधाम यात्रा खत्म होने में डेढ़ महीने का वक्त बचा हुआ है, ऐसे में उम्मीद है कि पांचों धामों में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख को पार कर जाएगा.
पढ़ें-केदारनाथ मंदिर सोना-पीतल मामला, सरकार ने अभीतक नहीं कराई जांच, शंकराचार्य बोले- भगवान के साथ हुए धोखे की हो पड़ताल