उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: सड़क हादसे में मुंबई के 4 तीर्थयात्री घायल, देवप्रयाग में बाइक खाई में गिरने से एक की मौत

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में भीरी-बांसवाड़ा के बीच बोलेरो और एंबुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें मुंबई से केदारनाथ यात्रा पर आए चार यात्री घायल हो गए. उधर देवप्रयाग में एक बाइक खाई में गिर गई. इस हादसे में हरियाणा के एक युवक की मौत हो गई.

Bolero and ambulance collide
बोलेरो और एंबुलेंस की टक्कर

By

Published : May 18, 2022, 9:31 AM IST

Updated : May 18, 2022, 9:46 AM IST

रुद्रप्रयागः रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में भीरी-बांसवाड़ा के बीच हादसा हुआ है. भीरी-बांसवाड़ा के बीच सुबह साढ़े 5 बजे के करीब एक बोलेरो और एंबुलेंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत (Bolero and ambulance collide) हो गई. हादसे में मुंबई से केदारनाथ यात्रा पर आए चार यात्री घायल हो गए.

बोलेरो वाहन यात्रियों को सोनप्रयाग से ऋषिकेश लेकर जा रहा था. इस दौरान भीरी-बांसवाड़ा के बीच रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रही एंबुलेंस से टकरा गया. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन सड़क में ही पलट गया. बोलेरो वाहन में कुल 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे में घायल हुए 4 लोगों को अगस्त्यमुनि अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में महिला के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर, पुलिस ने चोरी के शक में पीटकर मरणासन्न किया

बताया जा रहा है घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. हादसे का कारण बोलेरो वाहन चालक का नींद में होना बताया जा रहा है. हादसे में मुंबई निवासी कुनाल, राहुल, दीपक शर्मा व जया आहूजा गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.

देवप्रयाग में खाई में गिरी बाइक:टिहरी जिले के देवप्रयाग में भी सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बाइक खाई में गिर गई. एनएच-58 देवप्रयाग के पास रात्रि में 01बाइक सड़क पर स्लिप हुई और खाई में जा गिरी. बाइक पर दो युवक सवार थे. इनमें से एक युवक खाई में जा गिरा. बाइक का नंबर -HR-06-AZ-2602 है. इस बाइक पर पवन पुत्र जय सिंह उम्र-30 वर्ष तथा ललित पुत्र लाजवेंद्र उम्र-21 वर्ष सवार थे. खाई में गिरे ललित की मृत्यु हो गई है. ललित सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया था. पवन सकुशल है. ये दोनों केदारनाथ से वापस पानीपत हरियाणा जा रहे थे.

Last Updated : May 18, 2022, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details