उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जखोली ब्लॉक प्रमुख कोरोना वॉरियर्स का ऐसे कर रहे हैं सम्मान - Block pramukh Jakholi Thapliyal

जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल इन दिनों कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को अपने होटल में रहने व खाने के लिए होटल उपलब्ध करा रहे है. साथ ही ड्यूटी आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की है.

etv bharat
जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल

By

Published : May 10, 2020, 6:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इस जंग में कोरोना वॉरियर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल जनता की सेवा में लगे कोरोना वॉरियर्स को अपने होटल में ठहरने व खाने और ड्यूटी पर आने जाने के लिए वाहन उपलब्ध करा रहे हैं.

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण सारे काम-काज ठप हैं. ऐसे में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों को निशुल्क भोजन लगातार उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अधिकारी और कर्मचारियों को रहने, खाने के लिए अपने होटल में व्यवस्था की है. अधिकारियों को ड्यूटी जाने और आने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की है. इतना ही नहीं ब्लॉक प्रमुख विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके स्वास्थ की जांच करा कर उनके घर वापस भेजने के लिए भी वाहन उपलब्ध करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अपने अंतिम पड़ाव गौंडार गांव पहुंचे भगवान मदमहेश्वर, कल खुलेंगे द्वितीय केदार के कपाट

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते इस वैश्विक महामारी के खिलाफ एक होकर लड़े. कोरोना वॉरियर्स दिन रात हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि उनकी हम सेवा करें. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की, जितना हो सके लोग इन कोरोना वॉरियर्स की मदद करें, जिससे कोरोना वॉरियर्स को लड़ाई में ताकत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details