रुद्रप्रयाग/लक्सरःआजादी का अमृत महोत्सव के तहत अगस्त्यमुनि में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले में विभाग की ओर से सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई. विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 168 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. साथ ही 20 लोगों की हेल्थ आईडी बनाई गई. उधर, लक्सर में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला लगाया गया.
अगस्त्यमुनि स्थित खेल मैदान परिसर में लगे स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत (Kedarnath MLA Shaila Rani Rawat) ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उनकी प्राथमिकता में सीएचसी अगस्त्यमुनि में सभी आवश्यक उपकरणों समेत विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करवाना है. समस्याएं अपार हैं, फिर भी उन्हें विश्वास है कि सभी के सहयोग से उनका समाधन हो सकेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में आशाएं, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी बेहतर कार्य कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि क्षय रोग उन्मूलन में जनपद को प्रथम पुरस्कार मिला है.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी में शुरू हुआ स्वास्थ्य मेला, विधायक ने किया शुभारंभ
उन्होंने सीएचसी की प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. हेमा से आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों के लिए सूची तैयार कर प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जाधारी पंकज भट्ट ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की पहली प्राथमिकता है.