उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ आपदा की बरसी पर बीकेटीसी ने दी श्रद्धांजलि, मंदिर परिसर में जलाए दीये - बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय

केदारनाथ आपदा की बरसी पर बीकेटीसी यानी बदरी केदार मंदिर समिति ने दिवगंत तीर्थयात्रियों की स्मृति में दीये जलाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि साल 2013 में 16-17 जून को केदारनाथ में जल प्रलय आया था. इस जल प्रलय में हजारों लोग काल-कवलित हो गए.

BKTC pays tribute to pilgrims
केदारनाथ आपदा की बरसी

By

Published : Jun 17, 2022, 10:15 AM IST

रुद्रप्रयागः बदरी केदार मंदिर समिति (BKTC) ने केदारनाथ आपदा 2013 के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान केदारनाथ में स्थित मंदिर समिति कार्यालय में दो मिनट का मौन भी रखा गया. साथ ही दिवंगत तीर्थयात्रियों की स्मृति में मंदिर के आगे दीप जलाए.

बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Badri Kedar Temple Committee President Ajendra Ajay) ने बताया कि आपदा के दौरान दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों के प्रति बीकेटीसी शोक संवेदना व्यक्त करती है. बदरीनाथ धाम में भी आपदा में दिवंगतों की आत्म शांति हेतु प्रार्थना की गई. इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ आपदा: हजारों को बहा ले गई थी मंदाकिनी, आज भी रोंगटे खड़े कर देती है त्रासदी की यादें

बता दें कि साल 2013 में 16-17 जून को केदारनाथ में जल प्रलय (Kedarnath Disaster 2013) आया था. इस जल प्रलय में हजारों लोग काल-कवलित हो गए. जबकि, कई लोग लापता हो गए थे. केदारघाटी में आए जल प्रलय को 9 साल बाद भी कोई भूल नहीं पाया है. आसमान से बरसी इस आफत ने इतने गहरे जख्म दिए, जो अभी तक लोगों के जेहन में हरे हैं. इस आपदा ने सबकुछ तबाह करके रख दिया था. सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को हुआ था, जिनकी रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया भगवान केदारनाथ की यात्रा पर ही निर्भर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details