रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में इस साल अब तक 51 हजार 6 सौ 96 वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन कर चुके हैं. इससे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को डेढ़ करोड़ से ज्यादा की आय प्राप्त हुई है.बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस साल 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के पश्चात अब तक 15 हजार 6 सौ 12 विशिष्ट व अतिविशिष्ट लोगों ने दर्शनों का लाभ उठाया है.
अजेंद्र अजय ने बताया कि वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन से बीकेटीसी को 46 लाख 83 हजार 600 रुपए का लाभ हुआ. इसी प्रकार 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के पश्चात वहां अभी तक 36 हजार 84 विशिष्ट व अतिविशिष्ट लोग दर्शनों के लिए पहुंचे. इनसे बीकेटीसी को 1 करोड़ 8 लाख 25 हजार 200 रुपए प्राप्त हुए. उल्लेखनीय है कि यात्राकाल में दोनों धामों में प्रोटोकॉल के तहत वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. बीकेटीसी वीआईपी श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्शन कराती थी और निःशुल्क प्रसाद भी देती है. इन श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता था.
पढ़ें-रविवार को रिकॉर्ड 21 हजार तीर्थयात्री पहुंचे केदारनाथ धाम, अब तक 18 लाख 60 हजार लोग कर चुके दर्शन