रुद्रप्रयाग: बीजेपी के प्रशिक्षण मंडल वर्ग की कार्य योजना की कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. सभी प्रतिभागियों को बिंदुवार प्रशिक्षण की जानकारी दी गई. अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में दस विषयों पर पूर्ण रूप से जानकारी दी गई.
मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री एवं प्रशिक्षण प्रमुख कुलदीप कुमार ने मंडलों में प्रशिक्षण के लिए मंडलों के सभी पदाधिकारियों व शक्ति केन्द्रों के संयोजक, सह संयोजक सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बैठक में सम्मिलित होने को जरूरी बताया.
पढ़ें-अहिल्या बाई संपत्ति मामला: कोर्ट के फैसले पर पाल समाज ने जताई खुशी, हरकी पैड़ी पर दुग्धाभिषेक
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण प्रमुखों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कार्य कर रही है, जहां कार्यकर्ताओं का बड़े नेताओं से सम्पर्क और समन्वय बना रहे. इसके समाधान के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा एक समिति का गठन किया गया है, जो कार्यकर्ताओं की समस्या का निराकरण करेगी.