उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: बीजेपी से टिकट के लिए दावेदारों में मची होड़, विधानसभा सीट दो और दावेदार 22

रुद्रप्रयाग जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर रायशुमारी करने आए पर्यवेक्षक डॉ. सुराज विद्वान, अनिल गोयल और अतर सिंह असवाल के सम्मुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की.

PM modi security breach case
बीजेपी से टिकट के लिए दावेदारों में मची होड़.

By

Published : Jan 7, 2022, 11:38 AM IST

रुद्रप्रयाग:आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में टिकट के लिए दावेदारों की होड़ मची हुई है. ऐसे में चुनाव पर्यवेक्षक के सम्मुख रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा से कुल 22 लोगों ने दावेदारी की. हालांकि, टिकट किसके नाम पर फाइनल होगा. इसकी घोषणा पार्टी हाईकमान द्वारा पर्यवेक्षकों की रिर्पोट के आधार पर की जाएगी.

वहीं, बैठक के बाद जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल के नेतृत्व में मुख्य बाजार में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने व उनकी सुरक्षा को अनदेखा करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया. साथ ही कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर रायशुमारी करने आए पर्यवेक्षक डॉ. सुराज विद्वान, अनिल गोयल और अतर सिंह असवाल के सम्मुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की. ऐसे में रुद्रप्रयाग विधानसभा से सिटिंग विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ ही आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई, कमलेश उनियाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, जिपंअ अमरदेईशाह, वाचस्पति सेमवाल, गिरवीर सिंह रावत, वीर सिंह रावत, विजय कप्रवान, कुलदीप नेगी आजाद, अजय सेमवाल ने टिकट के लिए दावेदारी की.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को अनदेखा किये जाने पर पंजाब के सीएम का फूंका पुतला.

पढ़ें-इमलीखेड़ा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, रैली में पहुंची महिलाएं बोलीं- न पैसे मिले, न खाना

जबकि, केदारनाथ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक शैलारानी रावत, आशा नौटियाल, पूर्व जिपंअ चंडी प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वरिष्ठ नेता अजेंद्र अजय, पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री, दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय दरमोड़ा शर्मा, अनूप सेमवाल, दिनेश बगवाड़ी, देवप्रकाश सेमवाल, शकुतंला जगवाण ने दावेदारी पेश की.

वहीं, पर्यवेक्षक सुराज विद्वान ने बताया कि पार्टी द्वारा उन्हें कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के लिए रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में भेजा गया। हमने कार्यकर्ताओं से राय ली. दावेदारी करना हर कार्यकर्ता का अधिकार है. रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी. जिस पर फैसला पार्टी हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा.

साथ ही जिला संगठन की बैठक के बाद जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के नेतृत्व में जिला संगठन द्वारा कल पंजाब में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के काफिले को रोके जाने व उनकी सुरक्षा को अनदेखा करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया गया. साथ ही कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details