रुद्रप्रयाग: कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए बीजेपी जिला संगठन की ओर से प्रधानमंत्री केयर्स फंड में लाखों की धनराशि जमा की जा रही है. प्रदेश की ओर से बीजेपी जिला संगठन को एक करोड़ का लक्ष्य दिया गया है. लक्ष्य के सापेक्ष अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से साढ़े 21 लाख रुपए पीएम फंड में जमा किए जा चुके हैं. इस फंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने योगदान दिया है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल के आह्वान पर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. मास्क तथा सैनिटाइजर के साथ गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को भोजन भी करा रहे हैं. जिले के दूरस्थ इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ता गरीब जनता तक राशन पहुंचा रहे हैं. उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिला रहे हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष उनियाल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में पार्टी का हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़ा है.