रुद्रप्रयाग: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेन्द्र भट्ट पहली बार केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में (Mahendra Bhatt visit in Rudraprayag) पहुंचे, जहां पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी अंदाज में उनका जोरदार स्वागत किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) ने सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा अर्चना भी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि भाजपा में व्यक्ति नहीं पार्टी बड़ी होती है. पार्टी अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी सम्मान करती है. इसका उदाहरण प्रदेश के मुख्यमंत्री और वे खुद हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए डट जाने का आह्वान किया.
पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस में 'आजादी' को तैयार कई 'गुलाम'! एक बार फिर फूट के संकेत, माहरा ने जताई आशंका
उन्होंने कहा कि पार्टी की सतत विजय होती रहे, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता एवं समर्पण से कार्य करना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से महत्वाकांक्षी बनने की अपील की, लेकिन आपस में स्वस्थ स्पर्धा के साथ अपनी महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने का प्रयास करने की नसीहत देते हुए चेतावनी भी दी कि अगर पार्टी लाइन से बाहर कार्य किया तो दण्ड भी भुगतना पड़ेगा.
उन्होंने जिलाध्यक्ष के चयन हेतु प्रक्रिया के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं को बताया कहा कि तीन लोगों की टीम जनपद में आएगी और सभी कार्यकर्ताओं की राय शुमारी के बाद सर्वाधिक सहमति बनने वाले कार्यकर्ता को दायित्व सौंपा जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सेमवाल ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश संगठन ने जनपद चमोली व रूद्रप्रयाग को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रदेश व केन्द्रीय संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों पर खरा उतरना होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड सपा में बड़ा फेरबदल, शंभू पोखरियाल बने प्रदेश अध्यक्ष, अब्दुल मतीन प्रदेश प्रभारी
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है, इसलिए संगठन व प्रदेश सरकार को विकास के पथ पर इसे प्राथमिकता पर रखना होगा. रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अभी से आगामी नगर निकाय व 2024 में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनावों पर ध्यान केन्द्रित करना होगा.