रुद्रप्रयाग:तल्लानागपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा सतेराखाल-चोपता मंडल के कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर धामी से भेंट की. इस मौके पर पूर्व विधायक शैलारानी रावत व भाजपा मंडल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को तल्लानागपुर क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.
बीजेपी शिष्टमंडल ने तल्लानागपुर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना, पॉलिटेक्निक भवन निर्माण, अस्पताल निर्माण व अन्य समस्याओं के साथ ही विभिन्न सड़कों के साथ ग्राम पंचायत इशाला को सारी ककोडाखाल मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए सम्बंधित मामलों को सीएम के सामने रखा. केदारनाथ विधानसभा की पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड का विकास किया जा रहा है, जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है.