उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी के सामने रखीं समस्याएं, जल्द निस्तारण की मांग - Rudraprayag people demand news

विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा सतेराखाल-चोपता मंडल के कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर धामी से भेंट की. इस दौरान शिष्टमंडल ने क्षेत्र की समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की.

Rudraprayag News
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी के सामने रखीं समस्याएं.raprayag News

By

Published : Aug 24, 2021, 2:06 PM IST

रुद्रप्रयाग:तल्लानागपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा सतेराखाल-चोपता मंडल के कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर धामी से भेंट की. इस मौके पर पूर्व विधायक शैलारानी रावत व भाजपा मंडल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को तल्लानागपुर क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.

बीजेपी शिष्टमंडल ने तल्लानागपुर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना, पॉलिटेक्निक भवन निर्माण, अस्पताल निर्माण व अन्य समस्याओं के साथ ही विभिन्न सड़कों के साथ ग्राम पंचायत इशाला को सारी ककोडाखाल मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए सम्बंधित मामलों को सीएम के सामने रखा. केदारनाथ विधानसभा की पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड का विकास किया जा रहा है, जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग में 80 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल

उन्होंने कहा कि वे केदारनाथ विधानसभा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और समय समय पर क्षेत्र के मुद्दों के निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है. भाजपा मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट ने कहा कि तल्लानागपुर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिये हरसंभव प्रयास किया जायेगा. क्षेत्र से जुड़े विषयों के लिये सभी भाजपा कार्यकर्ता संकल्पित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details