उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग : बीजेपी ने प्रधानमंत्री की 16 योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार - Prime Minister Modi will give employment

देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 योजनाएं लागू की हैं. बीजेपी नेताओं ने इन योजनाओं से जु़ड़कर लोगों से आत्मनिर्भर बनने की अपील की है.

Rudraprayag BJP press talk
रुद्रप्रयाग बीजेपी समाचार

By

Published : Jul 11, 2020, 9:48 AM IST

रुद्रप्रयाग : भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने जिला मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 16 योजनाएं लागू की गई हैं. इन योजनाओं से देश में कोविड 19 से छाई मंदी और बेरोजगारी दूर होगी. लोग आत्मनिर्भर बनकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करेंगे.

दिनेश उनियाल ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो योजनाएं लागू की गई हैं वह पूर्ण रूप से संचालित और लोगों को लाभान्वित कर रही हैं. 16 योजनाओं में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण एवं रोजगार सृजन के लिये 3 लाख करोड़ रुपये के कोलेटरल फ्री लोन की घोषणा. गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन से राहत देने के लिए सरकार ने तीन महीने के लिये मुफ्त राशन का एलान किया था. अब इस अन्न योजना को बढ़ा कर नवम्बर तक कर दिया है. देश में वन नेशन वन राशन कार्ड की सुविधा प्रवासी श्रमिकों के लिये की गई है.

ये भी पढ़ें : महाराज बोले राज्य में अब मेडिकल टूरिज्म पर जोर, आर्थिक मजबूती के साथ बढ़ेगा रोजगार


बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि मनरेगा योजना में रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार ने इसमें 40 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने का एलान किया है. गरीब कल्याण रोजगार योजना में देश के गांवों में स्थायी बुनियादी ढांचा तैयार करने और रोजगार बढ़ाने के लिये इस योजना की शुरुआत की गई है. कृषि और किसान आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसान क्रेडिट कार्ड्स जारी करने के साथ सरकार का लक्ष्य ढाई करोड़ किसानों को इसके तहत लगभग दो लाख करोड़ रुपये का रियायती ऋण देना है. इसमें किसानों के साथ-साथ मछुआरे और डेयरी किसान भी शामिल हैं तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान में वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार तो आएगा ही देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी.

ये भी पढ़ें : विश्व जनसंख्या दिवस आज, जानें इससे जुड़ीं खास बातें


उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष उद्योग के क्षेत्र में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र नामक एक अंतरिक्ष बोर्ड की स्थापना को भी मंजूरी दी है. पीपीपी मॉडल पर हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा. रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के तहत ही वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे विश्व के 100 देशों को भारत में निर्मित वस्तुओं का निर्यात भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details