रुद्रप्रयाग: शनिवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भी रविवार को रुद्रप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने रानीगढ़ पट्टी के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क और जनसभाएं की. इस दौरान लोगों ने उनकी तस्वीरें खींच ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, नियमों की धज्जियां उड़ने के बावजूद निर्वाचन अधिकारी सोए हैं. हालांकि, ये वीडियो कब का है, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
बता दें कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के तहत शनिवार (12 फरवरी) शाम 5 बजे प्रचार अभियान खत्म हो चुका था. इसके बावजूद रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने रविवार सुबह से देर शाम तक काफिले के साथ रानीगढ़ पट्टी के भुनका, कोदिमा, कोट सहित अन्य गांवों में प्रचार किया. इस दौरान जनसभाएं भी की, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. भरत चौधरी निर्वाचन आयोग की धज्जियां उड़ाते हुए काफिले के साथ गांवों में पहुंचे. करीब 35 से 40 वाहनों के साथ भरत चौधरी का काफिला गांवों से गुजरा, ताकि मतदाताओं पर उसका असर पड़ सके.