उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Discussion On Budget: बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष ने छात्राओं को बताईं बजट की खूबियां - रुद्रप्रयाग बजट पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को केंद्रीय बजट के बारे में आम जनता को बताने को कहा है. उत्तराखंड बीजेपी के नेता बजट के बारे में लोगों को बता रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में छात्राओं को बजट की खूबियां बताईं. वहीं काशीपुर में पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री गजराज सिंह बिष्ट ने भी बजट की विशेषताओं से लोगों को रूबरू कराया.

Discussion On Budget
बजट पर चर्चा

By

Published : Feb 11, 2023, 10:22 AM IST

रुद्रप्रयाग: केन्द्रीय आम बजट 2023 की खूबियों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए भाजपा संगठन द्वारा कार्यक्रम घोषित किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत भाजपा महिला मार्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने राबाइंका अगस्त्यमुनि में छात्राओं के साथ बजट पर चर्चा की. आशा नौटियाल ने केन्द्रीय बजट को बेटियों एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित बताया.

भाजपा अगस्त्यमुनि नगर मण्डल अध्यक्ष बीना राणा की अध्यक्षता में राबाइंका में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता छात्राओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल ने बताया कि केन्द्रीय आम बजट 2023 अमृत काल का सर्वश्रेष्ठ बजट है. इसमें समाज के हर वर्ग के लिए केन्द्रीय वित मन्त्री निर्मला सीतारमन ने सौगातों की झड़ी लगाई है. विशेषकर महिलाओं एवं बेटियों को सशक्त बनाने तथा हर जगह महिलाओं की भागेदारी बढ़ाने के लिए प्रावधान किए हैं.

आशा नौटियाल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय बजट में बेटियों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त छात्रावास, मुफ्त कोचिंग आदि का प्रावधान किया है. जिससे बेटियों को कमजोर आर्थिक स्थिति से उबारा जा सके और वे निरन्तर आगे बढ़ती रहें. देश के 81 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत कर उन्हें बड़े बाजारों तक पहुंचाने के लिए प्रावधान रखा गया है. जिससे महिलायें सशक्त होकर देश की आर्थिकी में सहयोग कर सकें.

पूर्व विधायक नौटियाल ने कहा कि पारम्परिक शिल्प कला को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के माध्यम से संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. धन लक्ष्मी बीज वितरण योजना, सक्षम आंगनबाड़ी पोषण योजना, लघु बचत के लिए महिला सम्मान बचत पत्र का प्रावधान, प्रधान मंत्री द्वारा मन की बात के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का कार्य किया जा रहा है.

महिलाओं के लिए प्रदेश की धामी सरकार द्वारा 30 प्रतिशत आरक्षण, महालक्ष्मी योजना तथा बेटियों के लिए गौरा कन्या धन योजना से सशक्त बनाया जा रहा है. महिलायें और भी सशक्त हों, इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई जन कल्याण कारी योजनायें बनाई गई हैं. कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शकुन्तला जगवाण, नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सबिता भण्डारी, पूर्व अध्यक्ष कुंवरी देवी आदि ने भी सम्बोधित किया.
ये भी पढ़ें: Motor Vehicle Rules: एक अप्रैल से कबाड़ हो जाएंगे उत्तराखंड के 5 हजार से ज्यादा सरकारी वाहन, जानिए कारण

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीना राणा ने सभी महिला कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए राबाइंका की प्रधानाचार्या, सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन जिपंस शीला रावत ने किया. कार्यक्रम में महिला मोर्चा की निर्वमान महामंत्री सुमन जमलोकी, रुद्रप्रयाग मण्डल अध्यक्ष पार्वती देवी सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य लक्ष्मी रावत, माहेश्वरी रावत, अनीता जगवाण सहित सभी शिक्षिकाएं एवं छात्रायें उपस्थित रहीं.

काशीपुर में भी बजट पर चर्चा: काशीपुर के ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री गजराज सिंह बिष्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट 2023 जो भारतीय जनता पार्टी की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा सदन में पेश किया गया, वह सभी वर्गों के हित का ध्यान रखते हुए बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा अत्यन्त गरीब व्यक्ति को फायदा पहुंचाने का प्रयास है. इस कार्यक्रम में बजट 2023 के सभी फायदों के बारे में बताया गया.

मुख्य वक्ता गजराज सिंह बिष्ट ने बीते रोज देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज पर बोलते हुए कहा कि अगर मैं वहां होता तो 2 डंडे मैं भी खा लेता. जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने अपने भाषण में बजट 2023 को संपूर्ण बजट बताया. इसके उपरान्त प्रबुद्धजनों के सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. जिलाध्यक्ष सुखीजा के साथ कार्यक्रम के संयोजक खड़क सिंह चौहान, लवीश अरोरा, राहुल पैगिया, प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चण्डोक, पीसीयू चैयरमेन राम मेहरोत्रा शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details