रुद्रप्रयाग:भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में उन्होंने चारधाम यात्रा को और सुगम बनाने के लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या केदारनाथ में 2,500, बदरीनाथ में 3,000, गंगोत्री में 1,500 तथा यमुनोत्री में 1,200 श्रद्धालुओं को बढाने की मांग की है.
इसके साथ ही जो यात्री ई-पास या रजिस्ट्रेशन से वंचित रह रहे हैं उन्हें रास्ते से वापस न करने की मांग की है. उनियाल का कहना है कि ऐसे तीर्थयात्रियों को त्रियुगीनारायण, गौरीकुंड, गौरी माई, गुप्तकाशी, काशी विश्वनाथ मन्दिर व कालीमठ तथा ऊखीमठ, तुंगनाथ चोपता के लिए अनुमति मैनुअल पास के जरिये दी जाए.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन स्लॉट बुक ना होने से मायूस लौट रहे चारधाम यात्री, परिवहन व्यवसाई भी परेशान
देवस्थानम बोर्ड के बुकिंग काउन्टर को फाटा, गुप्तकाशी व सोनप्रयाग में खोले जाने की मांग भी उनियाल ने की. जिससे यात्रियों को परेशानी न हो. राज्य या जनपद वासियों को चारधाम यात्रा के लिए ई-पास की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग भी की है. अपने पत्र में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि केदारनाथ के लिए हेली सेवा की टेन्डर प्रक्रिया पूर्व की भांति की जाये. इसमें स्थानीय युवा जो केदारनाथ हेली सेवाओं मे कार्यरत हैं, उनको पूरे साल का वेतन दिया जाये.