उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा के भरत सिंह चौधरी ने बरकरार रखी रुद्रप्रयाग सीट, जनता का जताया आभार - भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी

रुद्रप्रयाग सीट से दूसरी बार विधायक बने भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो विश्वास जनता ने उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा. भरत सिंह चौधरी ने दस हजार के करीब वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल को शिकस्त दी.

bjp candidate Bharat Singh Chaudhary
bjp candidate Bharat Singh Chaudhary

By

Published : Mar 12, 2022, 10:55 AM IST

रुद्रप्रयाग:रुद्रप्रयाग सीट से भाजपा के भरत सिंह चौधरी (Bharat Singh Chaudhary) को जीत मिली है. रुद्रप्रयाग सीट से दूसरी बार विधायक बने भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो विश्वास जनता ने उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि, रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक भरत सिंह चौधरी ने दूसरी बार जीत हासिल की है. पिछली बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 15 हजार वोटों से हराया था, जबकि इस बार दस हजार के करीब वोटों से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल को शिकस्त दी. इस बार रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट में भाजपा की स्थिति कुछ ठीक नहीं थी.

विधायक पर जनता की ओर से बार-बार आरोप लगाए जा रहे थे. उनके व्यवहार पर भी कई बार ऊंगलियां उठती रहीं. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय आगमन और अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के बाद जनता शांत हो गई और जनता में फिर से मोदी फैक्टर काम कर गया.

पढ़ें:कार्यकारी CM धामी से मिले BJP के नव निर्वाचित MLA, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय नेताओं के गढ़वाल क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम से जिले की दोनों सीटों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया. शुक्रवार को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने विधानसभा सीट के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता ने दोबारा से उन पर विश्वास जताया है. यह विश्वास वे कभी टूटने नहीं देंगे. विधानसभा क्षेत्र में जो भी कार्य छूट गये हैं, उन्हें तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में अभी भी सड़क, दूरसंचार, पेयजल, स्वास्थ्य जैसी समस्या बनी है. पिछले पांच सालों में जितना उनसे हो पाया, वे काम उन्होंने किए और अब आने वाले पांच सालों में भी बहुत सारे विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details