रुद्रप्रयागःकेदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के आधार शिविर गौरीकुंड में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत विभिन्न निर्माण कार्य होने हैं. जिसमें बॉयोगैस प्लांट और एक कम्पोस्ट पिट का निर्माण भी शामिल है. इन योजनाओं से पैदल पड़ाव पर घोड़े-खच्चरों की लीद से होने वाली गंदगी से तीर्थयात्रियों को निजात मिलेगी. जिसे लेकर नमामि गंगे योजना के मॉनिटरिंग विशेषज्ञ रोहित जयाड़ा ने स्थलीय निरीक्षण किया.
बता दें कि गौरीकुंड में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत एक बॉयोगैस प्लांट (Biogas Plant) और जिला प्रशासन की ओर से एक कम्पोस्ट पिट (Compost) का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. जिसके भूमि चयन को लेकर नमामि गंगे के साथ ही जिला प्रशासन की टीम ने केदारनाथ पड़ाव का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार ऊखीमठ जयबीर बधानी और पटवारी सुंदर लाल मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में पसरा सन्नाटा, यात्रा से जुड़े सैकड़ों लोगों पर गहराया आर्थिक संकट
गौरीकुंड-केदारनाथ यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां से श्रद्धालु अपनी पैदल यात्रा शुरू करते हैं. यात्रा को सुगम करने के लिए गौरीकुंड में तीर्थ यात्री घोड़े-खच्चरों का इस्तेमाल करते हैं. गौरीकुंड में यात्रा के दौरान लगभग छः हजार (6000) घोड़े-खच्चर मौजूद रहते हैं.