उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार घायल, हॉस्पिटल में चल रहा उपचार - बदरीनाथ हाईवे

बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया. हॉस्पिटल में उसका उपचार चल रहा है और घायल का हाल जानने प्रभारी निरीक्षक पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 11:50 AM IST

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास ऊपर से चट्टान से पत्थर गिरने के कारण एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. वहीं घायल व्यक्ति का हालचाल जानने के लिए प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी भी जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचे.

घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार:आज सुबह 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग-श्रीनगर के बीच सम्राट होटल के पास चट्टान से पत्थर गिरने के कारण एक बाइक सवार घायल हो गया है. सूचना पाकर रुद्रप्रयाग पुलिस के हाईवे पेट्रोल वाहन संख्या एक (डायल 112) में नियुक्त पुलिस कार्मिकों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर अपने सरकारी वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया. घायल व्यक्ति के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं. जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में राकेश रावत निवासी परकण्डी, चौंदा, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 38 वर्ष) का इलाज चल रहा है.
पढ़ें-बैंककर्मी की संदिग्ध मौत से रुड़की में बवाल, एम्स में पोस्टमार्टम के बाद कोतवाली में शव रखकर हंगामा

घायल का हाल जानने पहुंचे प्रभारी निरीक्षक:घायल व्यक्ति को अस्पताल तक लाने में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान मुख्य आरक्षी मो यासीन, आरक्षी धर्मेंद्र, चालक फायरमैन सोनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं घायल व्यक्ति का हालचाल जानने के लिए प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी भी जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचे. पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग के हाईवे पेट्रोल वाहन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां घायल का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details