उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो मामले में SP ने बैठाई जांच, गौरीकुंड चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, कॉन्स्टेबल निलंबित - रुद्रप्रयाग वायरल वीडियो

गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि गौरीकुंड में चौकी प्रभारी व्यापारियों और मजदूरों से अवैध वसूली कर रहे हैं. वसूली का पैसा एक बैग में रखा गया है. इस बैग को वीडियो में दिखाया गया है, जिसमें ताला लगा हुआ है. एसपी ने कार्रवाई करते हुए गौरीकुंड चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि वीडियो वायरल करने वाले कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. मामले में एसपी ने जांच बैठा दी है.

rudraprayag
वायरल वीडियो

By

Published : May 16, 2022, 3:07 PM IST

रुद्रप्रयाग:सोशल मीडिया पर वायरल हुए गौरीकुंड चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार सिंह के कमरे में अवैध वसूली के वीडियो को लेकर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने गौरीकुंड के चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि वीडियो वायरल करने वाले कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस प्रकरण की जांच सीओ गुप्तकाशी को सौंपी है.

सोशल मीडिया पर गौरीकुंड के चौकी प्रभारी के कमरे का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि गौरीकुंड में चौकी प्रभारी व्यापारियों और मजदूरों से अवैध वसूली कर रहे हैं. वसूली का पैसा एक बैग में रखा गया है. इस बैग को वीडियो में दिखाया गया है, जिसमें ताला लगा हुआ है. इस बैग में चार से पांच लाख रुपए अवैध वसूली करके रखने का आरोप लगाया जा रहा है. वीडियो में कमरे के अंदर पानी की बोतलें बड़ी संख्या में दिखाई दे रहीं हैं.

वायरल वीडियो मामले में SP ने बैठाई जांच.

कहा जा रहा है कि यह व्यापारियों से अवैध रूप से वसूल की गई हैं. वीडियों में अवैध शराब को बैग में छुपाकर रखने की बात भी कही गई है. इन बैग को दिखाया गया है, लेकिन बैग को खोला नहीं गया है. इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी आयुष अग्रवाल ने वीडियो पर जांच बैठा दी है, जबकि मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज गौरीकुंड को लाइन हाजिर कर दिया गया है और वीडियो वायरल करने वाले कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है.
पढ़ें- सैनिक ने भूमि कारोबारी पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप, भूख हड़ताल की चेतावनी

पुलिस अधीक्षक ने जांच अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी को बनाया है. उन्होंने कहा कि मामले में अगर सत्यपता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं,गौरीकुंड में समय-समय पर पुलिस पर बड़ी मात्रा में यात्रा सीजन के दौरान वसूली के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. गौरीकुंड में घोड़ा संचालन के अवैध रूप से पुलिस के शामिल होने, गौरीकुंड में अवैध शराब, जुआ के संचालन एवं वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details