उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाल-पीले वस्त्रों से ढका गया केदारनाथ मंदिर के सामने बना स्तंभ, श्रद्धालु की शिकायत पर हुए बदलाव - Kedarnath temple committee

केदारनाथ में मंदिर के सामने घंटी टांगने के लिए लगाए गए स्तंभ को हरी मैट से ढकने पर एक श्रद्धालु ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारी ने केदारनाथ में मौजूद अधिकारियों को इसे लाल, पीले कपड़ों से ढकने के निर्देश दिए.

bell hang pillar looking like minar in Kedarnath
केदारनाथ में मीनार जैसा दिखने लगा घंटी टांगने का स्तंभ

By

Published : Dec 2, 2022, 8:26 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों ने मंदिर के सामने घंटी टांगने के लिए लगाए गए स्तंभ को पहले हरी मैट से ढक दिया गया था. एक श्रद्धालु के आपत्ति जताने के बाद केदारनाथ मंदिर समिति से इसपर तुरंत संज्ञान लिया और तत्काल मजदूरों से स्तंभ को लाल और पीले कपड़ों से ढकने के निर्देश दिए.

दरअसल, पहले केदारनाथ में मंदिर का आंगन छोटा था और प्रवेश द्वार पर एक बड़ा घंटा टंगा रहता था. जहां पर श्रद्धालु अपने जूते उतार कर ही मंदिर में प्रवेश करते थे. 2013 की आपदा के बाद यह क्षतिग्रस्त हो गया था. उसके बाद नव निर्माण में मंदिर के आंगन को वृहद स्वरूप दिया गया. अधिकतर श्रद्धालु जूते पहने ही नंदी भगवान के पास चले जाते थे, जिस पर तीर्थ पुरोहितों ने आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें:प्रसिद्ध बूंखाल कालिंका मेले का आयोजन, क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात, जानिये क्या है मान्यता

केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारी राजकुमार नौटियाल ने कहा कि, इस साल मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा नंदी भगवान से कुछ पहले स्तंभ लगवाकर एक बड़ा घंटा, वहां टंगवा दिया. जिससे अब श्रद्धालु जूते सहित सीधे मंदिर के पास नहीं जा सकते हैं. घंटा टांगने का स्तंभ लकड़ी का बना हुआ है. केदारनाथ में लगातार निर्माण कार्य होने से उड़ने वाली धूल, बारिश और बर्फबारी होने से इसके खराब होने की संभावना थी. इसी को रोकने के लिए मंदिर समिति ने स्तंभ को प्लास्टिक की पन्नी से ढक दिया था.

उन्होंने कहा लगता है वहां कार्य करने वाले मजदूरों ने इसे और अधिक सुरक्षित करने के लिए निर्माण कार्य को ढकने के लिए बनाई गई मैट इसके चारों ओर लपेट दी, जो दूर से मीनार जैसा लगने लगा. श्रद्धालु की शिकायत का संज्ञान लेते हुए केदारनाथ में मौजूद कर्मचारियों को तत्काल स्तंभ को लाल, पीले कपड़े से ढकने को कहा गया. तत्काल कार्रवाई कर इसे सुधार कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details