उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेलदारों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी - Beldar employees demonstrated against demands

रुद्रप्रयाग में आउटसोर्सिंग मेट बेलदार कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय रुद्रप्रयाग से जिला कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया.

rudraprayag
rudraprayag

By

Published : Mar 26, 2021, 10:48 AM IST

रुद्रप्रयाग:आउटसोर्सिंग मेट बेलदार कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय रुद्रप्रयाग से जिला कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में धरना भी दिया. इस दौरान कार्मिकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र मांगों पर अमल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

पढ़ें:सहायक वन संरक्षक भर्ती: 12 अप्रैल को HC में प्रमुख वन संरक्षक की पेशी

गुरुवार को आउटसोर्स मेट बेलदार कर्मचारियों ने ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों का शोषण किये जाने, कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से नियुक्ति देने, ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों का पिछले साल का पूर्ण भुगतान न करने, ठेकेदार द्वारा हटाये गए 20 बेलदारों को दोबारा नियुक्ति देने सहित अन्य मांगों को लेकर लोक निर्माण कार्यालय से जिला कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा विगत कई वर्षों से उनका शोषण किया जा रहा है. साथ ही वर्षों से उनका भुगतान नहीं किया गया है. ठेकेदार का विरोध करने पर वह कर्मचारियों को कार्य से हटवा रहा है. ठेकेदार की ओर से ऐसे ही शोषण किया गया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details