रुद्रप्रयाग:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्तराखंड में हलचल शुरू हो गयी है. पीएम मोदी केदारनाथ धाम में आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले से पहले मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और देवास्थामन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने केदारनाथ धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से एक दिन पहले पांच नवंबर को उत्तराखंड पहुंचे रहे हैं. इस दौरान वे केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन के साथ आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर शासन-प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है.
पढ़ें-आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगा मीठा दूध, CM धामी बोले 'मेरे दोनों बेटे आंगनबाड़ी में पढ़े हैं'
आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. समाधि के सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है. आदिगुरु शंकराचार्य का समाधि स्थल पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. बता दें कि 20 अक्टूबर 2017 में पीएम मोदी ने केदारनाथ पहुंचकर पहले चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया था. तब उन्होंने धाम में आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल को भव्य व दिव्य बनाने की बात कही थी, जिसके बाद नवंबर 2019 से तीन चरणों में समाधि स्थल का कार्य शुरू किया गया, जिसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.