रुद्रप्रयाग:जिले में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण इलाकों में भालू आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं. ताजा मामला धनपुर पट्टी का है, जहां भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना शुक्रवार की है. च्वींथ गांव निवासी सुरेश सिंह (42) के बकरियों को चराने के लिए जंगल में ले गया था. तभी झाडियों में छुपे भालू में अचानक सुरेश पर हमला कर दिया. भालू ने सुरेश के चेहरे, गर्दन और सिर पर पंजों से कई वार किए हैं. हालांकि, सुरेश ने हिम्मत नहीं हारी और लाठी से भालू को मराना शुरू कर दिया. जिसके बाद भालू वहां से भाग निकला. इसके बाद सुरेश जैसे-तैसे गांव पहुंचा और परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लेकर गए. जहां प्रथामिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ें-कृषि विशेषज्ञ बोले- कोहरे से आलू की फसल में आ सकता है झुलसा रोग