रुद्रप्रयागः बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा हाल ही में जनपद का दो दिवसीय भ्रमण करते हुए खेल संबंधित गतिविधियों से रूबरू हुए. उन्होंने पहले सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा-अर्चना की. बाद में तुंगनाथ और क्यूंजा घाटी में विभिन्न खेल मैदानों का निरीक्षण किया. बीसीसीआई उपाध्यक्ष स्थानीय खिलाड़ियों से भी मिले. उन्होंने क्यूंजा घाटी के भणज गांव में आयोजित 24वें चंडिका क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
जनपद रुद्रप्रयाग के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष महीम वर्मा ने जिला मुख्यालय में गुलाबराय खेल मैदान का जायजा भी लिया. क्यूंजा घाटी के भणज गांव में आयोजित 24वें चंडिका क्रिकेट मैच के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में गांव स्तर पर क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा रहा है. संशाधनों के अभाव में भी यहां का युवा खेलों के प्रति रुचि रख रहा है, जो सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि तुंगनाथ घाटी के उषाडा के ताला तोक में बन रहे मिनी स्टेडियम के निर्माण में धन की कमी रहेगी तो बीसीसीआई से फंडिंग की जाएगी.