रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अंतर्गत बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटरपुल मरम्मत कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए आगामी दो माह के लिए बंद रहेगा. कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्गों को उपयोग में लाया जाएगा. ताकि निर्माण कार्य समय से पूरा हो सके. पुल पर वाहनों का आवागमन बंद होने से कई गांवों के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटरपुल पिछले लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण हालत में था. पुल पर कई स्थानों पर गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे थे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में डीएम से उक्त मोटरमार्ग के मरम्मत की मांग की थी. ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पडे़.
जिसके बाद डीएम मनुज गोयल ने पूर्व में एलएनटी व लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारियों को पुल का संयुक्त निरीक्षण करने के आदेश दिए थे. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने पुल की मरम्मत करने सहित यातायात बंद करने का आग्रह डीएम से किया था.
पढ़ें:डूबती नैया को बचाने में जुटा परिवहन निगम, वेतन और खर्चों में करेगा कटौती
जिलाधिकारी ने निरीक्षण टीम के अनुरोध पर अगले 58 दिनों तक पुल को यातायात के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस दौरान अधिकारियों को वैकल्पिक मोटर मार्गों को उपयोग में लाने के लिए निर्देशित किया है. आदेश के अनुसार इस पुल पर मरम्मत का कार्य व यातायात के लिए 25 अगस्त तक निषेध किया गया. मोटर पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक गांवों को अतिरिक्त दूरी तय कर बाजार पहुंचना पडे़गा.