उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

92 साल बाद शुरू हुई मां क्वांरिका की बन्याथ यात्रा, छह माह चलेगी यात्रा - बनियाथ यात्रा

प्रथम चरण में अभी देवी अपने स्थानीय गांवों का भ्रमण कर रही हैं. छह माह की यात्रा समाप्त होने के बाद मणिगुह भटवाड़ी में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. हर दिन मां की दिवारा यात्रा में ढाई सौ से तीन सौ लोग शामिल हो रहे हैं.

बनियाथ यात्रा
बनियाथ यात्रा

By

Published : Dec 9, 2019, 6:03 PM IST

रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि विकासखंड के मणिगुह भटवाड़ी में 92 साल बाद मां क्वांरिका (चडिंका) की बन्याथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. छह माह तक चलने वाली इस बन्याथ यात्रा में रोज हजारों भक्त भाग ले रहे हैं. मां क्वांरिका देवी घर-घर जाकर अपने भक्तों और धियाणियों को आशीष दे रही हैं. भक्त भी मां का जगह-जगह पुष्प-अक्षतों से भव्य स्वागत कर रहे हैं.

92 साल के बाद मणिगुह, भटवाड़ी मालखी, एंटा, खाल्यिों, खमोली, बंड़ी और स्यालडोभा के ग्रामीणों की ओर से मां क्वांरिका देवी की बन्याथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. छह माह तक चलने वाली बन्याथ यात्रा के दौरान देवी चार दिशाओं के गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों और धियाणियों को आशीष देंगी.

पढ़ें- रुड़की: टीचर ने छात्र से साफ करवाये जूते, भीम आर्मी ने स्कूल में किया हंगामा

प्रथम चरण में अभी देवी अपने स्थानीय गांवों का भ्रमण कर रही हैं. छह माह की यात्रा समाप्त होने के बाद मणिगुह भटवाड़ी में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. हर दिन मां की दिवारा यात्रा में ढाई सौ से तीन सौ लोग शामिल हो रहे हैं.

दिवारा यात्रा में नौ शिवगण ऐसे हैं, जो छह माह तक पूरी यात्रा में साथ चलेंगे. सभी शिवगण छह महीने तक संन्यासी के रूप में जीवन व्यतीत करेंगे. प्रतिदिन उपवास रखकर व्रत नियम का पालन करते हुए इस आयोजन को संपंन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details