रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि विकासखंड के मणिगुह भटवाड़ी में 92 साल बाद मां क्वांरिका (चडिंका) की बन्याथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. छह माह तक चलने वाली इस बन्याथ यात्रा में रोज हजारों भक्त भाग ले रहे हैं. मां क्वांरिका देवी घर-घर जाकर अपने भक्तों और धियाणियों को आशीष दे रही हैं. भक्त भी मां का जगह-जगह पुष्प-अक्षतों से भव्य स्वागत कर रहे हैं.
92 साल के बाद मणिगुह, भटवाड़ी मालखी, एंटा, खाल्यिों, खमोली, बंड़ी और स्यालडोभा के ग्रामीणों की ओर से मां क्वांरिका देवी की बन्याथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. छह माह तक चलने वाली बन्याथ यात्रा के दौरान देवी चार दिशाओं के गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों और धियाणियों को आशीष देंगी.