रुद्रप्रयाग:ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देर रात से रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच नरकोटा के पास पहाड़ी दरक गई थी. जिसकी वजह से पिछले 24 घंटों से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद पड़ा हुआ है. हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है, अभी भी हाईवे खुलने के कोई आसार नहीं हैं. हालांकि हाईवे के दोनों ओर पोकलैंड मशीन मलबा साफ करने में लगी हुई हैं. राजमार्ग के बंद होने से रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप पड़ चुकी है.
रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी दरकी. पढ़ें:हिमस्खलन से बंद गुंजी-कुटी-ज्योलीकांग मार्ग खुला, सेना और ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों चारधाम परियोजना के तहत कार्य चल रहा है. रुद्रप्रयाग से सात किमी आगे हाईवे पर नरकोटा से आगे पहाड़ी से कटिंग के दौरान मलबा गिर रहा है. देर रात हाईवे पर पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिर गया था, जो अभी तक साफ नहीं हो पाया है. करीब 24 घंटे का समय हो चुका है और राजमार्ग को आवाजाही अभी भी बंद है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रास्ता खोलने के प्रयास में जुटा प्रशासन. राजमार्ग पर अभी भी लगातार मलबा गिर रहा है. हाईवे के दोनों छोरों से वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लगातार पहाड़ी टूटने के कारण हाईवे को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं.